IPL 2021: Virat Kohli bows out as RCB captain, all captaincy stats, Last Match | वनइंडिया हिंदी

2021-10-12 581


In the Eliminator of the 14th season of the Indian Premier League, the journey of Royal Challengers Bangalore, captained by Virat Kohli, also ended and the team's dream of winning the trophy, which has been running since 2008, once again remained unfulfilled, the team also showed a great game this season. But then the team got out after losing in the Eliminator, and with this Virat Kohli's journey as RCB captain also ended with this match, although Kohli also said that he would continue to play IPL for Bangalore, in this video In this, we will bring you the complete journey of Virat Kohli as the captain of Bangalore.


इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के एलिमिनेटर में विराट कोहली की कप्तानी वाली रायल चैलेंजर्स बैंगोलर का सफर भी खत्म हो गया और 2008 से चला आ रहा टीम का ट्राफी जीतने का सपना एक बार फिर अधूरा रह गया, टीम ने इस सीजन भी शानदार खेल दिखाया लेकिन फिर टीम एलीमिनेटर में हार कर बाहर हो गई, और इसी के साथ ही विराट कोहली का भी सफर बतौर आरसीबी कप्तान इस मैच के साथ ही खत्म हो गया, हालांकि कोहली ने ये भी कहा कि वो बैंगलोर के लिए आईपीएल खेलते रहेंगे, इस वीडियो में हम आपको विराट कोहली के बतौर बैंगलोर के कप्तान का पूरा सफर आपको सामने रखेंगे।


#IPL2021 #Viratkohli #RCBCaptain